Edited By Ramanjot, Updated: 23 Sep, 2023 04:18 PM
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि सूचना मिली थी कि चकमका गांव में पूर्व सरपंच पति मिथिलेश यादव के मकान में मिनीगन फैक्ट्री चलाई जा रही है। सत्यापन में सूचना के सही पाए जाने के बाद कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने बनमनखी के...
पूर्णिया: बिहार की पूर्णिया जिला पुलिस ने जानकीनगर थाना क्षेत्र के चकमका गांव में एक मकान में की गई छापेमारी में मिनीगन फैक्ट्री का उछ्वेदन कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। इस मिनी गन फैक्ट्री को पूर्व सरपंच पति चला रहे थे।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि सूचना मिली थी कि चकमका गांव में पूर्व सरपंच पति मिथिलेश यादव के मकान में मिनीगन फैक्ट्री चलाई जा रही है। सत्यापन में सूचना के सही पाए जाने के बाद कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने बनमनखी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया।
सूत्रों ने बताया कि टीम ने चकमका गांव के मकान में छापेमारी कर मिनीगन फैक्ट्री का उछ्वेदन किया और अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी में एक मिलिंग मशीन, एक लेथ मशीन, एक ड्रिल मशीन, एक थ्रेडर मशीन, एक वेल्डिंग मशीन, एक अर्द्धनिर्मित बैरल, चार अर्द्धनिर्मित बैरल कटिंग प्लेट, लोहे की 19 मोटी प्लेट और लोहे की 69 पतली प्लेट बरामद की गई है।