Araria News: जमीन की अवैध जमाबंदी कराने के आरोप में सिकटी अंचल का कर्मचारी निलंबित

Edited By Ramanjot, Updated: 23 Sep, 2023 02:09 PM

employee involved in illegal accumulation of land suspended

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सिकटी अंचल के हलका कर्मचारी मनोरंजन सिंह कीमती भूखंड को गैर कानूनी तरीके से जमाबंदी कराने के धंधे में संलिप्त रहा है। उसने अंचलाधिकारी द्वारा एक भूखंड की जमाबंदी तीन बार रद्द करने के बावजूद गलत तरीके से उसकी...

अररिया: बिहार में अररिया जिले के सिकटी अंचल के हलका कर्मचारी को कीमती जमीन की गैर कानूनी तरीके से जमाबंदी कराने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सिकटी अंचल के हलका कर्मचारी मनोरंजन सिंह कीमती भूखंड को गैर कानूनी तरीके से जमाबंदी कराने के धंधे में संलिप्त रहा है। उसने अंचलाधिकारी द्वारा एक भूखंड की जमाबंदी तीन बार रद्द करने के बावजूद गलत तरीके से उसकी जमाबंदी कराने को कोशिश कर रहा था।

सत्यापन में मामला सही पाए जाने के बाद अपर समाहर्ता राजकुमार झा ने कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अपर समाहर्ता झा ने बताया कि निलंबन को अवधि में कर्मचारी मनोरंजन सिंह भरगामा अंचल मुख्यालय में रिपोर्ट करेंगे। 

Related Story

Trending Topics

India

201/4

41.2

Australia

199/10

49.3

India win by 6 wickets

RR 4.88
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!