Edited By Khushi, Updated: 05 Aug, 2023 06:08 AM

दिल्ली जा रहे इंडिगो के विमान की पटना में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। दरअसल, उड़ान भरने के साथ ही विमान का इंजन बन्द हो गया, जिसके बाद पटना में आपात स्थिति में विमान को सुरक्षित उतारा गया।
पटना: दिल्ली जा रहे इंडिगो के विमान की पटना में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। दरअसल, उड़ान भरने के साथ ही विमान का इंजन बन्द हो गया, जिसके बाद पटना में आपात स्थिति में विमान को सुरक्षित उतारा गया। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। वहीं, दूसरी ओर बिहार में जाति आधारित सर्वेक्षण की वैधता को बरकरार रखने संबंधी पटना उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है। याचिका में दलील दी गई है कि इस कवायद के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना संवैधानिक प्रावधानों के खिलाफ है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...
दिल्ली जा रहे इंडिगो के विमान की पटना में इमरजेंसी लैंडिंग, इंजन में खराबी के कारण रनवे में उतरा एयरक्राफ्ट
दिल्ली जा रहे इंडिगो के विमान की पटना में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। दरअसल, उड़ान भरने के साथ ही विमान का इंजन बन्द हो गया, जिसके बाद पटना में आपात स्थिति में विमान को सुरक्षित उतारा गया। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Bihar Caste Census: जाति जनगणना पर पटना हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में दी गई चुनौती
बिहार में जाति आधारित सर्वेक्षण की वैधता को बरकरार रखने संबंधी पटना उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है। याचिका में दलील दी गई है कि इस कवायद के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना संवैधानिक प्रावधानों के खिलाफ है।
Rajgir Malmas Mela: 8 से 17 अगस्त तक लगने वाले स्टॉल पर समस्तीपुर की बेटियां सजाएंगी मिथिला पेंटिंग
बिहार के राजगीर में चल रहे प्रसिद्ध मलमास मेले में नाबार्ड द्वारा आगामी 08 से 17 अगस्त तक लगाए जाने वाले स्टॉल पर समस्तीपुर की बेटियां मिथिला पेंटिंग का जलवा बिखेरेंगी।
राहुल गांधी की सजा पर रोक के बाद बिहार कांग्रेस में खुशी की लहर, पार्टी प्रवक्ता ने देशवासियों का जताया आभार
मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब तक राहुल गांधी की अपील पर निपटारा नहीं हो जाता है, तब तक सजा पर रोक लगी रहेगी। राहुल गांधी की सजा पर रोक के बाद बिहार कांग्रेस के नेताओं में खुशी की लहर है।
"फूलपुर छोड़िए, नीतीश के अंदर बिहार में चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं, कहिए तो लिखकर दे दें"
जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर यूपी के फूलपुर से लोकसभा-2024 का चुनाव लड़ने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जीवन में कोई चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर सकते हैं, कहिए तो लिखकर दे दें।
Bihar Politics: "2024 में BJP का सूपड़ा होगा साफ"....तेजप्रताप ने की भविष्यवाणी, कहा- हमसे बड़ा साधु कोई नहीं
राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे व बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव अपने बयानों को लेकर अकसर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उन्होंने बीजेपी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि 2024-25 में बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा।
विपक्षी एकता मजबूत होने से बेचैन हो गए हैं BJP के लोग, सरकारी एजेंसी का कर रहे दुरुपयोगः उमेश कुशवाहा
संसद में ललन सिंह और अमित शाह प्रकरण पर बोलते हुए जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ठीक ही कहा है। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद इन लोगों की बैचेनी बढ़ी है। वो लोग बौखला गए हैं।
भाईचारा यात्रा को लेकर AIMIM का नीतीश पर हमला- अल्पसंख्यक भाइयों को डराने के लिए निकाली गई यह यात्रा
बिहार में इन दिनों सत्ताधारी दल जेडीयू ने भाईचारा यात्रा शुरुआत की हुई है। इस भाईचारा यात्रा में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सभी नेता शामिल हैं। जेडीयू द्वारा निकाली गई भाईचारा यात्रा पर सियासत भी देखने को मिल रही है।
मंत्री विजेंद्र ने केंद्र सरकार से की 'वन नेशन वन टैरिफ' लागू करने की मांग, कहा- इससे जनता को मिलेगी राहत
बिहार के ऊर्जा मंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता विजेंद्र प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार से देश में वन नेशन वन टैरिफ लागू करने की मांग करते हुए कहा कि इससे प्रदेश की जनता को राहत मिलेगी।
PFI मामले में एनआईए की कार्रवाई, चार आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र किया दायर
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बिहार में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की “गैरकानूनी और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों” से जुड़े एक मामले में प्रतिबंधित संगठन के चार गिरफ्तार कार्यकर्ताओं के खिलाफ एक पूरक आरोप पत्र दायर किया है।