"मुख्यमंत्री से बिहार नहीं चल रहा", तेजस्वी यादव ने कहा- वे थक चुके, उनका इकबाल प्रशासन से भी खत्म हो चुका

Edited By Swati Sharma, Updated: 21 Aug, 2024 04:54 PM

chief minister is not able to run bihar  tejashwi yadav

बिहार में अपराधियों का शासन कायम हो चुका है। शासन-प्रशासन नाम की चीज अब नहीं रही। यह कहना है बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव का। दरअसल, हाजीपुर में एक वार्ड पार्षद की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना को लेकर...

पटनाः बिहार में अपराधियों का शासन कायम हो चुका है। शासन-प्रशासन नाम की चीज अब नहीं रही। यह कहना है बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव का। दरअसल, हाजीपुर में एक वार्ड पार्षद की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना को लेकर तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर निशाना साधा है।

"मुख्यमंत्री से बिहार नहीं चल रहा"
राजद नेता ने कहा कि बिहार में अपराध चरम सीमा पर है... मुख्यमंत्री से बिहार नहीं चल रहा है। कानून-व्यवस्था उनके हाथों में है, वे थक चुके हैं। बिहार में अपराध बढ़ा है, बलात्कार हो रहा है, हत्याएं हो रही हैं... पटना जैसे शहर में बम विस्फोट हो रहे हैं। नीतीश कुमार पूरी तरह से असमर्थ लग रहे हैं और उनका इकबाल प्रशासन से भी खत्म हो चुका है। डबल इंजन की सरकार है, सब कुछ उनके(नीतीश कुमार) पास है लेकिन फिर भी लगातार अपराध बढ़ रहा है...नीतीश कुमार के राज में अपराधियों का मनोबल ऊंचा हो गया है।

"केंद्र सरकार आरक्षण विरोधी"
वहीं, आरक्षण के मुद्दे को लेकर तेजस्वी यादव ने फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि हम लोग तो लगातार यह बात कहते आ रहे हैं कि केंद्र सरकार आरक्षण विरोधी है और अब उसकी तस्वीर भी सामने आने लगी है। आज उसी का विरोध हम लोगों ने किया है। इस दौरान तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ-साथ चिराग पासवान पर भी निशाना साधा और कहा कि क्या ये लोग और इनके परिवार के दूसरे सदस्य आरक्षण का लाभ नहीं ले रहे। सिर्फ बड़ी बात कहने भर से नहीं होगा, वास्तविकता पर बात करना होगा।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!