Edited By Khushi, Updated: 18 Oct, 2024 06:05 PM
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास, अमृतसर, पंजाब के आध्यात्मिक प्रमुख बाबाजी गुरिंदर सिंह ढिल्लों एवं हुजूर जसदीप सिंह गिल से मुलाकात की।
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास, अमृतसर, पंजाब के आध्यात्मिक प्रमुख बाबाजी गुरिंदर सिंह ढिल्लों एवं हुजूर जसदीप सिंह गिल से मुलाकात की।
यह मुलाकात कांके स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में हुई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर फोटो शेयर कर लिखा, ''स्वामी सत्संग एक आध्यात्मिक मार्ग है जो व्यक्तिगत और सामाजिक स्तर पर गहरा रूपांतरण लाने की क्षमता रखता है। यह मार्ग जीवन के प्रति एक नया दृष्टिकोण प्रदान करता है, जो लोगों को आंतरिक शांति और आत्म-जागरूकता की ओर ले जाता है।''
बता दें कि पंजाब के अमृतसर में स्थित राधा स्वामी सत्संग डेरा के प्रमुख रह चुके बाबाजी गुरिंदर सिंह ढिल्लों पिछले कुछ वर्षों से कैंसर से पीड़ित हैं, उनका इलाज चल रहा है। इसके अलावा वे हृदय रोग से भी पीड़ित हैं। ऐसे में उन्होंने कुछ समय पहले अपना उत्तराधिकारी सरदार जसदीप सिंह गिल को बना दिया था। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने जसदीप सिंह गिल को बतौर गुरु नाम देने का भी अधिकार दिया है।