डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने PM मोदी से की मुलाकात, राज्य से जुड़े जनसरोकार के मुद्दे पर की चर्चा

Edited By Harman, Updated: 05 Dec, 2024 12:46 PM

deputy cm vijay sinha met pm modi

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी से शिष्टाचार भेंट के दौरान राज्य से जुड़े जनसरोकार के मुद्दे पर भी सार्थक चर्चा हुई।

नई दिल्ली/पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी से शिष्टाचार भेंट के दौरान राज्य से जुड़े जनसरोकार के मुद्दे पर भी सार्थक चर्चा हुई। 

"PM मोदी का मिला विशेष मार्गदर्शन"
विजय कुमार सिन्हा ने आगे कहा कि 'विकसित भारत' के संकल्प में युवाओं की भूमिका को लेकर पीएम मोदी का विशेष मार्गदर्शन मिला। उनकी ओर से हाल में लखीसराय में 'राज्य युवा उत्सव' के सफल आयोजन पर खुशी व्यक्त की गई। उन्होंने हमारे राज्य के प्रति अपने विशेष प्रेम के साथ समेकित विकास में युवाओं को अधिक से अधिक भागीदार बनाने का भी निर्देश दिया।

"PM मोदी ने युवाओं को देश के विकास में दिया केंद्रीय स्थान"
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पिछले दस वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार ने युवाओं को देश के विकास में केंद्रीय स्थान दिया है। 2014 में शासन में आते ही यह सरकार 'युवा नीति-2014' लेकर आई। पिछले दस वर्षों में करीब 400 नए विश्वविद्यालय खोले गए। इसी सरकार के प्रयासों से आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम वाला देश बना है। 28 लाख करोड़ से अधिक जो मुद्रा लोन दिए गए हैं, उससे भी हमारे युवा ही सर्वाधिक लाभान्वित हुए हैं।

"दरभंगा एम्स के लिए PM को धन्यवाद कहा"
विजय कुमार सिन्हा ने यह भी कहा, 'पीएम मोदी की प्रेरणा से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली प्रदेश की डबल इंजन सरकार भी लगातार युवाओं को विकास का वाहक बनाने में जुटी है। उद्योग, पर्यटन, फिल्म, आईटी,खेल से जुड़े जो भी नीतिगत पहल हाल के दिनों में हमारी सरकार ने लिए हैं, उन सभी में विशेष रूप से युवाओं को लक्षित किया गया है। राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी से चर्चा हुई। उसमें भी उनकी ओर से अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने का निर्देश मिला है। दोनों नेताओं का विशेष बल राज्य के युवाओं को सशक्त करते हुए 'विकसित बिहार' के संकल्प को साकार करने पर है। साथ ही उन्होंने बताया कि दरभंगा एम्स के शिलान्यास किए जाने पर पीएम को धन्यवाद कहा। इसके साथ बिहार के कई क्षेत्रों में विकास और बड़ी संख्या में सड़क निर्माण को लेकर दिए पैकेज को लेकर भी शुक्रिया अदा किया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!