IIT-ISM धनबाद के के स्थापना दिवस समारोह पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार बोले - संस्थान देश के शैक्षिक एवं औद्योगिक विकास का दर्पण

Edited By Harman, Updated: 10 Dec, 2024 12:00 PM

governor santosh kumar gangwar said on the foundation day

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सोमवार को धनबाद आईआईटी-आईएसएम के 99वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए पहुंचे। इस दौरान संतोष कुमार गंगवार ने आईआईटी (आईएसएम), धनबाद के 99वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए...

धनबादः झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सोमवार को धनबाद आईआईटी-आईएसएम के 99वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्हें जिला पुलिस के द्वारा कैंपस परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। संतोष कुमार गंगवार ने आईआईटी (आईएसएम), धनबाद के 99वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह संस्थान न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि यह एक ऐसी परंपरा का प्रतीक है, जिसने ज्ञान, नवाचार और राष्ट्रीय सेवा के मूल्यों को साकार किया है।

"राष्ट्र निर्माण में संस्थान का अमूल्य योगदान"
राज्यपाल ने कहा कि इसकी स्थापना 1926 में खनन और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में क्रांति लाने के उद्देश्य से की गई थी। यह संस्थान देश के शैक्षिक एवं औद्योगिक विकास का दर्पण है और आज यह अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है।राज्यपाल ने कहा कि आज जब हमारा देश माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है, तो आईआईटी (आईएसएम) जैसे संस्थानों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। यहाँ से पढ़े विद्यार्थियों ने न केवल शैक्षिक उपलब्धियाँ हासिल की हैं, बल्कि समाज और राष्ट्र के निर्माण में भी अपना अमूल्य योगदान दिया है।

"समाज में बदलाव लाने में आईआईटी की भूमिका अहम" 
संस्थान के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि आईआईटी (आईएसएम) केवल तकनीकी और अकादमिक सफलता की कहानी नहीं है, बल्कि यह नवाचार, उद्यमशीलता और सामाजिक बदलाव की प्रेरणा भी है। राज्यपाल महोदय ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपनी शिक्षा का उपयोग केवल व्यक्तिगत सफलता तक सीमित न रखें और समाज और राष्ट्र की सेवा में अपना योगदान सुनिश्चित करें।

"स्टूडेंट्स सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करें" 
राज्यपाल  ने विद्यार्थियों से कहा कि आपका दायित्व है कि आप सामाजिक समस्याओं को समझें और उनके समाधान के लिए कार्य करें। एक विकसित भारत तभी संभव होगा जब हम सभी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाएँ। राज्यपाल महोदय ने संपूर्ण आईआईटी (आईएसएम), धनबाद परिवार को स्थापना दिवस की बधाई दी और आशा व्यक्त की कि यह संस्थान अपने ज्ञान, नवाचार और सेवा की परंपरा को जारी रखते हुए विकसित भारत@2047 के लक्ष्य प्राप्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस मौके पर पर संस्थान का डिजिटल कैलेंडर लॉन्च किया गया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!