Bengaluru में कई विपक्षी नेताओं का लगा जमावड़ा, CM पद की शपथ लेने के लिए घर से रवाना हुए सिद्धारमैया

Edited By Khushi, Updated: 20 May, 2023 01:20 PM

many opposition leaders gathered with congress veterans in bengaluru

आज बेंगलुरु (Bengaluru) में सिद्धारमैया कर्नाटक के नए सीएम पद की शपथ लेंगे। कई विपक्षी नेता इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

Ranchi: आज बेंगलुरु (Bengaluru) में सिद्धारमैया कर्नाटक के नए सीएम पद की शपथ लेंगे। कई विपक्षी नेता इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। वहीं, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए विशेष विमान से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए हैं। उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और महगामा की कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह भी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- केंद्रीय कल्याण सचिव से मिले झारखंड कृषि मंत्री बादल, सूखा राहत के लिए मांगी 9682 करोड़ की राशि
ये भी पढ़ें- दीपक प्रकाश ने हेमंत सोरेन से किया सवाल, कहा- किस नियोजन नीति के तहत होने जा रही है शिक्षकों की नियुक्ति

बेंगलुरु में कई विपक्षी नेताओं का लगा जमावड़ा

कर्नाटक के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के शपथ ग्रहण समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, मक्कल नीडि माईम के प्रमुख कमल हसन, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, राहुल-प्रियंका गांधी शामिल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें-​​​​​​​ Chaibasa में फिर IED ब्लास्ट, पत्ता तोड़ने गए 10 साल के मासूम बच्चे के उड़े चिथड़े...मौके पर मौत
ये भी पढ़ें-​​​​​​​ 16 दिन बाद भी नहीं हो पाया मालोती सोरेन का अंतिम संस्कार, परिजन शव मिलने का कर रहे इंतजार


ममता बनर्जी ने शपथ ग्रहण समारोह से बनाई दूरी 
कर्नाटक में मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बेंगलुरु में शपथ लेने के लिए अपने आवास से कांतीरवा स्टेडियम के लिए रवाना हो गए हैं। राज्यपाल थावरचंद गहलोत मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में आम लोग जुटना शुरू हो गए हैं। बेंगलुरु में निर्वाचित सीएम सिद्धारमैया के आवास के बाहर अभी से जश्न शुरू हो गया है। लोग लोक गीतों के साथ पारंपरिक यंत्रों को बजा रहे हैं। वहीं, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कर्नाटक के सीएम के शपथ ग्रहण समारोह से दूरी बना ली है। उन्होंने अपनी प्रतिनिधि सांसद काकोली घोष दस्तीदार को समारोह के लिए नामित किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!