Edited By Swati Sharma, Updated: 24 Jul, 2024 03:55 PM
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला प्रेमी है, इसलिए वह महिलाओं की बात करते हैं। दरअसल, सदन के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जातीय जनगणना को लेकर...
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला प्रेमी है, इसलिए वह महिलाओं की बात करते हैं।
दरअसल, सदन के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जातीय जनगणना को लेकर विपक्ष के हंगामा के बीच अपनी बात कह रहे थे। इस बीच उन्होंने कहा कि बिहार में महिलाओं को आरक्षण सबसे अधिक हमारी ही सरकार ने दिया है और महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार काम करती है, जिसको लेकर भाई वीरेंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला प्रेमी है, इसलिए महिलाओं की बात करते हैं।
भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना की रोक पटना हाई कोर्ट द्वारा लगा दी गई। सरकार सुप्रीम कोर्ट में गई है। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने मांग की है कि नीतीश सरकार केंद्र को आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए पत्र भेजे।