Edited By Ramanjot, Updated: 17 May, 2025 01:44 PM

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि रही एक स्कॉर्पियो कार बारात से लौट रही थी। इसी दौरान गरहथा पुल के पास एनएच-922 स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार...
Bihar Road Accident: बिहार के बक्सर जिले में शुक्रवार रात बारातियों से भरी स्कॉर्पियो हादसे की शिकार हो गई, जिससे पल भर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। दरअसल, इस हादसे में दूल्हे की भांजी और दोस्त की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अन्य नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि रही एक स्कॉर्पियो कार बारात से लौट रही थी। इसी दौरान गरहथा पुल के पास एनएच-922 स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार लोग सीटों के बीच फंस गए। जिससे दूल्हे के दोस्त मोनू बिंद (22) और उसकी भांजी राधिका कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं अन्य नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए बक्सर जिला अस्पताल भेजा गया। कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से निकाला गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसके साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।