Edited By Ramanjot, Updated: 01 Sep, 2024 02:09 PM
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि आज मैं धरने पर बैठा हूं और नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि नवमी अनुसूची में आरक्षण को क्यों नहीं केंद्र सरकार डाल रही है और यही कारण है कि आज हम लोगों ने धरने पर बैठने का कार्यक्रम बनाया है। उन्होंने कहा कि इसी...
पटना (अभिषेक कुमार सिंह): देश में जाति जनगणना और 65 प्रतिशत आरक्षण के दायरे को संविधान के 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर तेजस्वी यादव आज राजद प्रदेश कार्यालय के बाहर धरना पर बैठे हैं। वहीं उन्होंने प्रदेश की भाजपा एवं नीतीश कुमार की पार्टी जदयू पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब केंद्र ने कह दिया कि विशेष राज्य का दर्जा हम नहीं देंगे तो जदयू के लोग ताली बजा रहे थे पूछिए उनसे की विशेष साथ का दर्जा मिलेगा या नहीं मिलेगा।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि आज मैं धरने पर बैठा हूं और नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि नवमी अनुसूची में आरक्षण को क्यों नहीं केंद्र सरकार डाल रही है और यही कारण है कि आज हम लोगों ने धरने पर बैठने का कार्यक्रम बनाया है। उन्होंने कहा कि इसी 17 महीने में हमने जाति जनगणना कराई, इसी 17 महीने में हमने आरक्षण बढ़ाया, इसी 17 महीने में हमने 5 लाख लोगों को नौकरी का वादा किया था और 3 लाख को दे दिया। इसी 17 महीने में हमने आईटी पॉलिसी बनाई हमने खेल नीति बनाई।
केसी त्यागी के इस्तीफे पर कही ये बात
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि जदयू के लोगों को मैं चैलेंज करता हूं पूछिए उनसे विशेष राज्य के दर्जे पर क्यों नहीं उनकी जुबान खुल रही है। उन्होंने कहा कि मैं तो कहता हूं कि आरक्षण बढ़ाने का मामला आप ही लोग करवाइए आप केंद्र में आप पूरी तरह से पावर में है और विशेष राज्य का दर्जा बिहार को दिलवाइए। वहीं जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि क्या कीजिएगा सभी लोगों को पद चाहिए लेकिन पद सीमित है पद जितना रहेगा लोग उतना ही दे पाएगा, लेकिन निश्चित तौर पर लोगों को पद की लालसा रहती है उन्होंने कहा कि सभी लोग तो एमएलए एमपी नहीं बन सकते हैं।