राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बिहार विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत, जानिए खास बातें...

Edited By Nitika, Updated: 19 Feb, 2021 12:48 PM

the budget session of bihar legislature starts today

राज्यपाल ने बिहार विधानसभा और विधान परिषद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार को विकसित करने का राज्य सरकार ने संकल्प लिया है। कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की पहली प्राथमिकता हैै।

 

पटनाः बिहार विधानमंडल का एक महीने चलने वाला सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत राज्यपाल फागू चौहान के संबोधन के साथ हुई। राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि 7 निश्चय पार्ट-2 पूरे राज्य में लागू किया जा रहा है। साथ ही 2020 से 2015 के बीच 7 निश्चय पार्ट-2 पर काम होगा।

राज्यपाल ने बिहार विधानसभा और विधान परिषद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार को विकसित करने का राज्य सरकार ने संकल्प लिया है। कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की पहली प्राथमिकता हैै। राज्य का सांस्कृतिक विकास हो, इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं फागू चौहान ने कहा कि महिला सशक्तीकरण को लेकर राज्य सरकार काम कर रही है। 

अभिभाषण की बड़ी बातेंः-

  • पूरे राज्य में मुफ्त कोरोना टीकाकरण होगा
  • आत्मनिर्भर बिहार बनाने की संकल्प
  • वृद्ध जनों के लिए आश्रय स्थल बनेंगे
  • 6 घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य पूरा हुआ
  • अब पटना पहुंचने का लक्ष्य 5 घंटा किया गया है
  • शहरों में फ्लाईओवर और बाइपास का निर्माण जारी
  • तेजी से सड़कों का निर्माण जारी है
  • सभी पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय
  • पढ़ने के लिए विदेश जाने वालों को डिजिटल काउंसलिंग
  • मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना करेंगे
  • महिलाओं को 5 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण
  • देश का सबसे बड़ा अस्पताल होगा पीएमसीएच
  • 3304 पंचायतों में कक्षा 9 की पढ़ाई शुरू
  • छात्राओं को 50 हजार तक की आर्थिक मदद
  • आईजीआईएमएस की मेडिकल सुविधाओं में इजाफा
  • बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं
  • बच्चों के दिल में छेद का निशुल्क इलाज किया जाएगा
  • किसानों को बीज की होम डिलीवरी हो रही

राज्यपाल ने अपने संबोधन के तुरंत बाद राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया। राज्य का बजट (2020-21) सोमवार को पेश किया जाएगा।राज्य के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद अपना पहला बजट पेश करेंगे। प्रसाद ने सुशील कुमार मोदी की जगह ली है और पूर्व उपमुख्यमंत्री की तरह वह वित्त मंत्रालय का भी प्रभार संभाल रहे हैं। कोरोना जांच में हुए कथित फर्जीवाड़े, किसानों की हालत, प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति और ईंधन की बढ़ती कीमतों के अलावा अन्य मुद्दों को लेकर बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान विपक्ष की सरकार को घेरने की तैयारी के मद्देनजर इस सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं।

वहीं 24 मार्च को समाप्त होने वाले इस सत्र के दौरान विपक्ष की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा कि इस सत्र के दौरान विपक्ष कई मुद्दों को मजबूती के साथ उठाएगा। तेजस्वी यादव 5 दलों के महागठबंधन की अगुवाई कर रहे हैं। बता दें कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी सदस्यों के सहयोग का आग्रह किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!