Bihar: किशनगंज में MBBS छात्र ने की खुदकुशी, हॉस्टल में फंदे से लटका मिला शव, पंजाब का रहने वाला था सहजप्रीत

Edited By Ramanjot, Updated: 03 May, 2025 10:15 AM

mbbs student committed suicide in kishanganj

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एमबीबीएस फस्ट ईयर के वर्ष के छात्र का शव शुक्रवार को फांसी पर लटका मिला है। मृतक 19 वर्षीय छात्र सहजप्रीत सिंह पंजाब के गुरदासपुर रनिया का रहने वाला था। बताया जाता है कि छात्र सहजप्रीत कॉलेज के ब्वॉयज हॉस्टल में रहता था।...

Kishanganj News: बिहार में किशनगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के एमजीएम मेडिकल कॉलेज (MGM Medical College) के ब्वॉयज हॉस्टल परिसर में शुक्रवार को एक एमबीबीएस प्रथम वर्ष के वर्ष के छात्र का (MBBS Student) शव फंदे से लटका मिला।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एमबीबीएस फस्ट ईयर के वर्ष के छात्र का शव शुक्रवार को फांसी पर लटका मिला है। मृतक 19 वर्षीय छात्र सहजप्रीत सिंह पंजाब के गुरदासपुर रनिया का रहने वाला था। बताया जाता है कि छात्र सहजप्रीत कॉलेज के ब्वॉयज हॉस्टल में रहता था। छात्र के आज सुबह जब कमरे से निकलने में देरी हुई तब पास के छात्र एवं उसके एक रिश्तेदार कमरे की तरफ गए तो कमरा बंद था। अनहोनी के आशंका होने पर कमरे को खुलवाया गया। कमरे में छात्र सहजप्रीत का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। 

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। अवर निरीक्षक अंकित कुमार सिंह व अवर निरीक्षक स्वाति पटेल घटना स्थल पर पहुंची थी। इस बीच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया है। घटना को लेकर फिलहाल यूडी केस (अप्राकृतिक मौत का मामला) दर्ज किया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

213/5

20.0

Chennai Super Kings

51/0

4.2

Chennai Super Kings need 163 runs to win from 15.4 overs

RR 10.65
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!