Municipal Election: 23 फरवरी को होगा नगर निकाय चुनाव का मतदान, इस दिन नतीजे; निर्वाचन आयोग ने जारी किया पूरा कार्यक्रम

Edited By Khushi, Updated: 28 Jan, 2026 11:40 AM

voting for the municipal elections will be held on february 23 and the results

Municipal Election: राज्य में होने वाले नगर निकाय चुनाव का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है। निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है।

Municipal Election: राज्य में होने वाले नगर निकाय चुनाव का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है। निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है।

27 फरवरी को वोटों की गिनती
निर्वाचन आयोग के अनुसार नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 29 जनवरी से शुरू होकर 4 फरवरी तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) 5 फरवरी को की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवार 6 फरवरी को अपने नाम वापस ले सकेंगे। 7 फरवरी को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान 23 फरवरी को कराया जाएगा, जबकि वोटों की गिनती 27 फरवरी को होगी। निर्वाचन आयोग ने सभी उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों को निर्देश दिए हैं कि वे नामांकन, नाम वापसी और मतदान से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं में तय नियमों और समय का पालन करें।

"शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव में भाग लें"
चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है, जिससे चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाया जा सके। नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं और संभावित उम्मीदवारों के नामों पर मंथन शुरू हो गया है। निर्वाचन आयोग ने आम जनता से भी अपील की है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव में भाग लें। इस बार नगर निकाय चुनाव में नोटा (None of The Above) का विकल्प उपलब्ध नहीं होगा।

मतदाता आंकड़ों की बात करें तो राज्य में कुल 43 लाख 23 हजार 574 मतदाता हैं। इनमें 21 लाख 16 हजार 227 महिला मतदाता शामिल हैं। राज्य में कुल 48 नगर निकाय है, जिनमें 9 नगर निगम और 19 नगर पंचायत शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!