Edited By Ramanjot, Updated: 05 Nov, 2025 01:42 PM

Darbhanga News: पुलिस की टीम ने 5 फरार बच्चों को पकड़ कर फिर से सुधार गृह भेज दिया है। एसएसपी जगुन्नाथ रेड्डी ने बताया कि कुल 12 बच्चे भागे थे और पुलिस को बाकी बच्चों की तलाश है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है, ताकि बचकर भागने वाले...
Darbhanga News: दरभंगा के लहेरियासराय स्थित बाल सुधार गृह में मंगलवार रात बड़ा कांड हो गया, जहां गार्ड पर हमला कर 12 बच्चे फरार हो गए। बच्चों ने सुरक्षाकर्मी पर ईंट और लाठी से हमला करने के बाद दीवार फांदी और भाग गए। घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और पुलिस ने तत्काल छापेमारी अभियान शुरू कर 5 बच्चो को पकड़ लिया। वहीं बाकी की तलाश की जा रही है।
पुलिस की टीम ने 5 फरार बच्चों को पकड़ कर फिर से सुधार गृह भेज दिया है। एसएसपी जगुन्नाथ रेड्डी ने बताया कि कुल 12 बच्चे भागे थे और पुलिस को बाकी बच्चों की तलाश है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है, ताकि बचकर भागने वाले बच्चों का सुराग मिल सके। इसके साथ ही सभी थानों को अलर्ट किया गया है।
पुलिस द्वारा लहेरियासराय क्षेत्र में नाकेबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बता दें कि दरभंगा का यह बाल सुधार गृह पहले भी चर्चा में रहा है। पिछले तीन महीनों में यहां तीन बाल बंदियों ने आत्महत्या की थी। वहीं अब बाल कैदियों के फरार होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।