Edited By Nitika, Updated: 19 Sep, 2022 02:25 PM

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद होते जा रहे हैं कि उन्होंने एक निजी बैंक में डिप्टी मैनेजर को बंधक बनाकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद होते जा रहे हैं कि उन्होंने एक निजी बैंक में डिप्टी मैनेजर को बंधक बनाकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, घटना मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र की है, जहां पर अपराधी दिन दहाड़े आईसीआईसीआई बैंक में घुस गए। इसके बाद उन्होंने हथियार के बल पर बैंक के डिप्टी मैनेजर को बंधक बनाया। साथ ही लगभग साढ़े 14 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी नगर रामनरेश पासवान ने मामले की पुष्टि की है। डीएसपी नगर इस मामले की जांच में जुट गई है।