Saran News: युवक के साथ मारपीट कर पैसे मांगने वाले 2 पुलिसकर्मी निलंबित, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

Edited By Swati Sharma, Updated: 22 Oct, 2024 11:37 AM

2 policemen suspended for beating up a youth and demanding money from him

बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट कर पैसे मांगने के आरोप में दो पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है।  पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने सोमवार को बताया कि मांझी थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक एवं...

छपरा: बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट कर पैसे मांगने के आरोप में दो पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। 

पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने सोमवार को बताया कि मांझी थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक एवं सहायक पुलिस अवर निरीक्षक के द्वारा एक युवक को नटवर सेमरिया बांध पर रोककर मारपीट करने एवं पैसे मांगने की सूचना प्राप्त हुई। इस मामले की जांच करने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा ने मामले में सत्यता प्रमाणित होने की सूचना दी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक ओम प्रकाश साह एवं सहायक पुलिस अवर निरीक्षक पप्पू कुमार के विरुद्ध मांझी थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 308 (2)/308(3)/3(5) के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही सहायक पुलिस अवर निरीक्षक पप्पू कुमार को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है, जबकि प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक ओम प्रकाश साह फरार हो गया है। दोनों पुलिस पदाधिकारी से 07 दिन में स्पष्टीकरण मांगने के साथ ही उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!