Edited By Ramanjot, Updated: 24 Sep, 2024 05:25 PM
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डिहरी-1 कोटा किरण कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भारी मात्रा में मादक पदार्थ को डेहरी लाया जा रहा है। इसके बाद रोहतास एसपी रोशन कुमार के आदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डेहरी-1 के निर्देशन में थानाध्यक्ष डेहरी...
रोहतास (मिथिलेश कुमार): बिहार के रोहतास जिले के डेहरी से पुलिस ने कार से भारी मात्रा में गांजा की खेप को बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। दरअसल, गांजे की बड़ी खेप उत्तर प्रदेश के वाराणसी से रोहतास के डेहरी लाई जा रही थी।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डिहरी-1 कोटा किरण कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भारी मात्रा में मादक पदार्थ को डेहरी लाया जा रहा है। इसके बाद रोहतास एसपी रोशन कुमार के आदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डेहरी-1 के निर्देशन में थानाध्यक्ष डेहरी नगर शिवेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस प्राधिकारियों की एक टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा डेहरी नगर थानाक्षेत्र के पाली पुल के समीप घेराबंदी की गई। जहां एक सेंट्रो कार UP53Z-4696 से 73.556 किलो गांजा को बरामद किया गया है।
इसके साथ ही कार से अनिल कुमार और राजन कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों गांजा तस्कर उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रामनगर के रहने वाले हैं। गिरफ्तार गांजा तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।