Edited By Ramanjot, Updated: 02 Oct, 2023 12:15 PM

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि मृतकों की पहचान सुजीत कुमार (26 वर्ष), गप्पू सिंह (32 वर्ष) एवं मो. अजीम के रुप में हुई है। सभी खगड़िया जिले के परबत्ता क्षेत्र का रहने वाले थे। हादसे के समय सभी लोग ऑटो रिक्शा से भागलपुर जा रहे थे तभी परबत्ता...
भागलपुर: बिहार में भागलपुर जिले के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में नवगछिया-भागलपुर मुख्य मार्ग पर हाइवा ट्रक और ऑटो रिक्शा के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि मृतकों की पहचान सुजीत कुमार (26 वर्ष), गप्पू सिंह (32 वर्ष) एवं मो. अजीम के रुप में हुई है। सभी खगड़िया जिले के परबत्ता क्षेत्र का रहने वाले थे। हादसे के समय सभी लोग ऑटो रिक्शा से भागलपुर जा रहे थे तभी परबत्ता क्षेत्र के जाह्नवी चौक के पास सामने से तेजी से आए एक हाइवा ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससें मो. अजिम की मौत मौके पर ही हो गई।
हादसे के हाइवा चालक वाहन सहित फरार
सूत्रों ने बताया कि गंभीर रुप से घायल चार लोगों को स्थानीय पुलिस के सहयोग से भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान सुजीत कुमार एवं गप्पू सिंह की मौत हो गई। जबकि अन्य दो का इलाज चल रहा है। हादसे के बाद हाइवा ट्रक का चालक वाहन सहित फरार हो गया। इधर, पुलिस ने ऑटो रिक्शा को अपने कब्जे में लेने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।