बिहार विधानसभा चुनाव: सुपौल में मतदान केंद्र की संख्या में 41 प्रतिशत की वृद्धि

Edited By Nitika, Updated: 16 Sep, 2020 02:36 PM

41 percent increase in number of polling stations in supaul

बिहार में कोरोना संकट के बीच होने वाले विधानसभा चुनाव में कर्मियों और मतदाताओं को संक्रमण से बचाने के लिए एहतियात केे तौर पर सुपौल जिले के 5 विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या में 41 प्रतिशत तक का इजाफा किया गया है।

 

सुपौलः बिहार में कोरोना संकट के बीच होने वाले विधानसभा चुनाव में कर्मियों और मतदाताओं को संक्रमण से बचाने के लिए एहतियात केे तौर पर सुपौल जिले के 5 विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या में 41 प्रतिशत तक का इजाफा किया गया है।

जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 5 विधानसभा क्षेत्र सुपौल, पिपरा, निर्मली, छातापुर एवं त्रिवेणीगंज में वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदान केंद्रों की संख्या 1459 थी लेकिन कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर इस बार इन विधानसभा क्षेत्रों में 603 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इससे अब इन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की कुल संख्या बढ़कर 2062 हो गई है। कुमार ने बताया कि सुपौल विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में 295 मतदान केंद्र थे लेकिन इस बार इसमें 111 नए मतदान केंद्र जोड़े गए हैं। अब इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 406 हो गई है। उन्होंने बताया कि पिपरा विधानसभा क्षेत्र 117 नए मतदान केंद्र बनाए जाने से यहां अब इन केंद्रों की संख्या 404 हो गई है।

वहीं डीएम ने बताया कि इसी तरह निर्मली विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में 307 मतदान केंद्र थे, जिसमें 113 केंद्र बढ़ाए जाने से अब यहां कुल मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 420 हो गई है। छातापुर विधानसभा क्षेत्र में 132 नये केंद्र जोड़े जाने से अब 429 मतदान केंद्र तथा त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र में पूर्व के 273 मतदान केंद्र में 130 नए बढ़ाए जाने से कुल केंद्रों की संख्या बढ़कर 403 हो गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!