बिहार में 24 घंटे में कोरोना के 6451 नए मामले, पटना में मिले सबसे अधिक 2116 संक्रमित
Edited By Ramanjot, Updated: 15 Jan, 2022 09:30 AM

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में पिछले चौबीस घंटे के दौरान एक लाख 82 हजार 538 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 6451 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पटना जिले में सबसे अधिक 2116 संक्रमित मिले हैं।
पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 6451 नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में पिछले चौबीस घंटे के दौरान एक लाख 82 हजार 538 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 6451 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पटना जिले में सबसे अधिक 2116 संक्रमित मिले हैं। इसके बाद मुजफ्फरपुर में 427, मुंगेर में 298 बेगूसराय में 258, भागलपुर में 229, समस्तीपुर में 228 पूर्णिया में 199 और दरभंगा में 197 नए संक्रमित की पहचान हुई है।

वहीं, इस दौरान 3829 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इस तरह राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 94.04 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब बढ़कर 34084 हो गई है।