Edited By Nitika, Updated: 19 Aug, 2024 12:42 PM
राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पटना जंक्शन के पास स्थित रेलवे हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के साथ साथ फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची गई और आग पर काबू पाया गया
पटनाः राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पटना जंक्शन के पास स्थित रेलवे हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के साथ साथ फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची गई और आग पर काबू पाया गया।अगलगी की घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
अग्निशमन के अधिकारी रणधीर कुमार चौधरी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में की पहली मंजिल पर आग लगी है।आगजनी का घटना का कारण एसी में शॉर्ट सर्किट होने का बताया जा रहा है।रेस्क्यू कर मरीजों को बाहर निकल गया। आगजनी में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है। सारे मरीज सुरक्षित बताए जाते हैं।