Edited By Ramanjot, Updated: 03 Aug, 2024 04:19 PM
बिहार के मुजफ्फरपुर से छात्रा के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। छात्रा ने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी। दरअसल, महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई करने वाली एक छात्रा का शव हॉस्टल के पीछे नाले से बरामद हुआ है, जिसके बाद कैंपस...
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से छात्रा के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। छात्रा ने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी। दरअसल, महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई करने वाली एक छात्रा का शव हॉस्टल के पीछे नाले से बरामद हुआ है, जिसके बाद कैंपस में सनसनी फैल गई।
एक विषय में फेल हो जाने के कारण उठाया कदम
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बेला थाना क्षेत्र की है। मृतका छात्रा की पहचान छपरा जिले के सोनपुर निवासी अंजली कुमारी की रूप में बताई जा रही है। जो मुजफ्फरपुर के बेला स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। वहीं सेमेस्टर की परीक्षा में एक विषय में फेल हो जाने से छात्रा ने छत से कूदकर खुदकुशी कर ली।
इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम ने सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या मामला सुसाइड का है। मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। साथ ही जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है, जो घटनास्थल से सैंपल इकट्ठा कर रही है। परिजनों को जानकारी दे दी गई है।