Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Jan, 2026 04:13 PM

Chhapra News:Chhapra News: बिहार में सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की नहर में डूब कर मौत हो गई है। वहीं, हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि पोखरपुर गांव निवासी इस्लाम मियां...
Chhapra News: बिहार में सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की नहर में डूब कर मौत हो गई है। वहीं, हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि पोखरपुर गांव निवासी इस्लाम मियां का पुत्र अख्तर मियां (43) शौच करने के बाद अपना हाथ-पैर धोनै नहर के समीप गया हुआ था। इस दौरान पैर फिसलने से वह नहर के गहरे पानी में डूब गया। इस घटना में अख्तर मियां की डूब कर मौत हो गई।
इधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं, इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।