औरंगाबाद से AIMIM सांसद बोले- गुजरात में BTP के साथ मिलकर स्थानीय चुनाव लड़ेगी पार्टी

Edited By Ramanjot, Updated: 28 Dec, 2020 05:04 PM

aimim to contest local elections in gujarat with btp

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम), छोटूभाई वासवा की अगुवाई वाली भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के साथ गठबंधन करके गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेगी।

औरंगाबादः ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम), छोटूभाई वासवा की अगुवाई वाली भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के साथ गठबंधन करके गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेगी।

औरंगाबाद से एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में पांच सीटों पर सफलता का स्वाद चखने के बाद अब उनकी पार्टी गुजरात के राजनीतिक परिदृश्य में कदम रखने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी बीटीपी के साथ गठबंधन में गुजरात में स्थानीय चुनाव लड़ने की योजना है। हमारी अबतक गुजरात में प्रदेश इकाई नहीं है लेकिन अहमदाबाद और भरूच जैसी जगहों पर एआईएमआईएम समर्थक काम कर रहे हैं।''

इम्तियाज जलील ने कहा, ‘‘अगले महीने के पहले सप्ताह में मैं बीटीपी के साथ बातचीत के लिए गुजरात जा रहा हूं, उसके बाद मैं अपने पार्टी अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपूंगा।'' बता दें कि गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में बीटीपी के दो विधायक हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!