Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Sep, 2024 01:25 PM
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं, इससे बड़ा घटिया बयान हो नहीं सकता। वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा था कि सीएम नीतीश...
पटनाः बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं, इससे बड़ा घटिया बयान हो नहीं सकता।
वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार सीआईडी और स्पेशल ब्रांच से मेरी जासूसी करा रहे है। इस पर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि एनडीए सरकार यह सब काम करते रही है, इसमें कोई दो बात नहीं है। बिहार में मध्यवर्ती चुनाव को लेकर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता है, लेकिन सरकार पर है, वह चाहेगी तो करा लेगी।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने हाल की अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सिखों के संबंध में की गई टिप्पणी को लेकर रविवार को उनकी आलोचना की और उन्हें ‘‘देश का सबसे बडा दुश्मन और आतंकवादी'' बताया।