Edited By Ramanjot, Updated: 10 Jun, 2023 10:27 AM

सम्राट चौधरी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अगर हम 2025 में सत्ता में आए, तो लव जिहाद के सभी मामलों की जांच करेंगे। इतना ही नहीं, हम राज्य में गोहत्या पर प्रतिबंध लगाएंगे।'' उन्होंने कहा कि अशांति पैदा करने वालों से वैसे ही सख्ती से निपटा...
अररिया: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी 2025 के राज्य विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो राज्य में ‘लव जिहाद' के सभी मामलों की जांच की जाएगी।
सम्राट चौधरी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अगर हम 2025 में सत्ता में आए, तो लव जिहाद के सभी मामलों की जांच करेंगे। इतना ही नहीं, हम राज्य में गोहत्या पर प्रतिबंध लगाएंगे।'' उन्होंने कहा कि अशांति पैदा करने वालों से वैसे ही सख्ती से निपटा जाएगा और उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा, जैसा भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में हो रहा है।
भाजपा नेता ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) को अगले साल लोकसभा चुनाव और 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ेगा।