कुढ़नी उपचुनावः सहयोगी दल बने विरोधी तो महागठबंधन के पक्ष में वोट मांगेंगे भाकपा माले, पढ़ें बिहार की 10 बड़ी खबरें

Edited By Swati Sharma, Updated: 30 Nov, 2022 06:50 AM

ally turned adversary

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) और भाजपा करीब चार महीने पहले अलग होने के बाद पहली बार कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में आमने-सामने है। वहीं बिहार के कुढ़नी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में अब भाकपा माले भी कूद पड़ी है।...

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) और भाजपा करीब चार महीने पहले अलग होने के बाद पहली बार कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में आमने-सामने है। वहीं बिहार के कुढ़नी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में अब भाकपा माले भी कूद पड़ी है। विधानसभा क्षेत्र में घूम-घूम कर भाकपा माले के नेता महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के पक्ष में वोट मांगेंगे। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

कुढ़नी उपचुनावः सहयोगी दल बने विरोधी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) और भाजपा करीब चार महीने पहले अलग होने के बाद पहली बार कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में आमने-सामने है। इस सीट पर पांच दिसंबर को उपचुनाव होने वाला है और यह उपचुनाव, मौजूदा विधायक अनिल कुमार सहनी की अयोग्यता के कारण आवश्यक हुआ है, जो राजद के टिकट पर 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में यहां से विजयी हुए थे।

कुढ़नी विधानसभा उपचुनावः महागठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगेंगे भाकपा माले के नेता
बिहार के कुढ़नी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में अब भाकपा माले भी कूद पड़ी है। विधानसभा क्षेत्र में घूम-घूम कर भाकपा माले के नेता महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के पक्ष में वोट मांगेंगे। इसकी जानकारी सोमवार को हरी सभा चौक स्थित कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए केंद्रीय कमेटी सदस्य मीना तिवारी ने दी है।

पहले 3 हवाई अड्डों के विस्तार के लिए जमीन दें नीतीश, फिर करें राजगीर की बातः सुशील मोदी
बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश सरकार एक तरफ बिहटा, दरभंगा और पूर्णिया में हवाई अड्डों के विस्तार के लिए जमीन नहीं उपलब्ध करा रही है, तो दूसरी तरफ राजगीर में हवाई अड्डा बनाने के लिए केंद्र सरकार से सहयोग नहीं मिलने का आरोप लगा रही है।

पटना में शुरू हुई एयरटेल की 5G प्लस सेवा
निजी क्षेत्र की प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने बिहार की राजधानी पटना में दूरसंचार नेटवर्क की बहुप्रतीक्षित पांचवीं पीढ़ी ‘5जी' प्लस सेवा लॉन्च कर दी। पटना के आठ इलाकों में इसका नेटवर्क मिलेगा।

बिहार में बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत- सभी को साथ जोड़कर चलना संघ का सपना
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघ चालक मोहन भागवत ने सभी को साथ जोड़कर चलने को संघ का सपना बताया और कहा कि इसकी बदौलत एक ऐसे भारत का निर्माण करना है, जहां सभी राष्ट्र सेवा को समर्पित होंगे ताकि आरएसएस की पट्टी लगाने की जरूरत नहीं रह जाए।

BPSC में हो रहे प्रश्न-पत्र में उलटफेर की CBI जांच होनी चाहिए- सिन्हा
67 वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर हंगामा जारी है। इसी बीच आज यानी मंगलवार को विपक्ष के नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बीपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का समर्थन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीपीएससी में हो रहे प्रश्न-पत्र में उलटफेर की सीबीआई से जांच होनी चाहिए।

गंगा जल के नाम पर बिहार के जनमानस को सपना दिखाकर कुर्सी बचा रहे है नीतीशः गिरिराज सिंह
बिहार के बक्सर पहुंचे केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रेस को संबोधित करते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नल जल के जगह गंगा जल के नाम पर अब बिहार के जनमानस को सपना दिखा कर नीतीश कुमार कुर्सी बचा रहे है।

करीब डेढ़ महीने बाद RJD कार्यालय पहुंचे जगदानंद सिंह
राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह करीब डेढ़ महीनों के बाद राजद कार्यालय पहुंचे। वह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ उनकी गाड़ी में पार्टी कार्यालय आए हैं। दरअसल, जगदानंद सिंह काफी दिनों से नाराज़ चल रहे थे। जगदानंद सिंह की पिछले दिनों दिल्ली में लालू यादव से मुलाकात हुई थी।

6 शादियां कर चुका है ये युवक, दूसरी पत्नी के भाई ने पहली के साथ पकड़ा
आपने लोगों को एक, दो शादियां करते हुए तो देखा होगा, लेकिन बिहार के जमुई जिले के रहने वाले एक शख्स ने एक, दो नहीं बल्कि 6 महिलाओं से शादी की हैं। इतना ही नहीं व्यक्ति के सभी से बच्चे भी हैं।

ट्रेन के शौचालय में छिपाकर लाया जा रहा 106 किलोग्राम गांजा जब्त
बिहार के कटिहार जिले की रेलवे पुलिस ने सोमवार को एक ट्रेन के शौचालय में छिपाकर ले जाया जा रहा 106 किलोग्राम गांजा जब्त किया।कटिहार राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) के थाना प्रभारी ज्योतिरादित्य ने बताया कि जीआरपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस से तस्करों द्वारा अवैध गांजे की एक बड़ी खेप ले जाई जा रही है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!