Edited By Nitika, Updated: 21 Jul, 2022 02:57 PM

राजद के पूर्व विधायक अनंत सिंह को फिर 10 साल की सजा हो गई है। अनंत सिंह के सरकारी आवास से इंसास राइफल, मैगजीन और बुलेट प्रुफ जैकेट बरामद होने के मामले में उन्हे सजा सुनाई गई है।
पटनाः राजद के पूर्व विधायक अनंत सिंह को फिर 10 साल की सजा हो गई है। अनंत सिंह के सरकारी आवास से इंसास राइफल, मैगजीन और बुलेट प्रुफ जैकेट बरामद होने के मामले में उन्हे सजा सुनाई गई है।
दरअसल, मोकामा के बाहुबली विधायक को पटना की एमपीएमएलए कोर्ट ने एक आपराधिक मामले में दोषी करार दिया था। साल 2015 में अनंत सिंह के सरकारी आवास से 6 मैग्जीन, इंसास राइफल और एक बुलेट प्रूफ जैकेट पुलिस ने बरामद किया था। इसी मामले में विधायक को दोषी करार दिया था।
वहीं इससे पहले कोर्ट ने लदमा स्थित आवास से एके 47 और हैंड ग्रेनेट मिलने के मामले में पूर्व विधायक को 10 साल की सजा सुनाई थी। कोर्ट द्वारा 10 साल की सजा सुनाए जाने के बाद बिहार विधानसभा ने उनकी विधायकी रद्द कर दी थी।