Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Nov, 2024 05:46 PM
बिहार के औरंगाबाद के राष्ट्रीय जनता दल के सांसद अभय कुशवाहा ने अपनी पत्नी संग बेलागंज विधानसभा के कुजापी गांव स्थित सामुदायिक भवन में मतदान केंद्र संख्या 145 पर मतदान करने के साथ ही मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील भी की।
गया: बिहार के औरंगाबाद के राष्ट्रीय जनता दल के सांसद अभय कुशवाहा ने अपनी पत्नी संग बेलागंज विधानसभा के कुजापी गांव स्थित सामुदायिक भवन में मतदान केंद्र संख्या 145 पर मतदान करने के साथ ही मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील भी की।
कुशवाहा ने मतदान करने के बाद कहा कि जो लोग अभी तक मतदान नहीं कर पाए हैं, वे जरूर अपना मतदान करें। उन्होंने कहा कि जिले के बेलागंज और इमामगंज विधानसभा में मतदान हो रहा है। जनता लोकतंत्र को बचाने के लिए मतदान कर रही है। उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव है, यही उपचुनाव तय करेगा कि आने वाला 2025 का विधानसभा चुनाव कैसा होगा। निश्चित रूप से आने वाला विधानसभा चुनाव मुद्दे पर लड़ा जाएगा। महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्या सहित तमाम मुद्दे होंगे, जिस पर चुनाव होगा और जनता बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी।
सांसद ने कहा कि हम लोगों से भी अपील करते हैं कि अपने मत का प्रयोग जरूर करें। साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।