Begusarai News: तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने मां-बेटी को बेरहमी से कुचला; मां की मौके पर मौत

Edited By Ramanjot, Updated: 27 Jun, 2024 10:26 AM

begusarai news high speed wreaks havoc truck brutally crushes

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में लगातार वाहनों की तीव्र गति का कहर दिखाई दे रहा है। वाहनों की तेज गति व चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे बढ़ते जा है। ताजा मामला बेगूसराय जिले से सामने आया है, जहां एक ट्रक ने मां-बेटी को बेरहमी से कुचल दिया। घटना...

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में लगातार वाहनों की तीव्र गति का कहर दिखाई दे रहा है। वाहनों की तेज गति व चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे बढ़ते जा है। ताजा मामला बेगूसराय जिले से सामने आया है, जहां एक ट्रक ने मां-बेटी को बेरहमी से कुचल दिया। घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। 

तेज गति ट्रक ने मां-बेटी को कुचला
मिली जानकारी के अनुसार मृत महिला की पहचान खगड़िया जिले के सैदपुर गांव के रहने वाले अनिल सिंह की पत्नी रोमा देवी के रूप में की गई है।परिजनों ने बताया है कि महिला अपनी बेटी को डॉक्टर से दिखाने के लिए बेगूसराय आई हुई थी। उन्होंने बताया कि सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने मां और बेटी को कुचल दिया। इस हादसे में मां की मौत हो गई जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल है। 

घायल अवस्था में बेटी को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नगर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को अपने पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!