बड़ी ख़बर: JDU के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शरद यादव का 75 साल की उम्र में निधन, गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में ली आखिरी सांस

Edited By Mamta Yadav, Updated: 12 Jan, 2023 11:47 PM

big news former jdu president and senior leader sharad yadav passed away

जदयू के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शरद यादव का गुरूवार को देर रात निधन हो गया। 75 साल की उम्र में शरद यादव ने गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम साँस ली। शरद यादव की बेटी ने सोशल मीडिया के जरिए पिता के निधन की सूचना दी। वहीं यादव की मौत की खबर...

पटना: जदयू के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शरद यादव का गुरूवार को देर रात निधन हो गया। 75 साल की उम्र में शरद यादव ने गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम साँस ली। शरद यादव की बेटी ने सोशल मीडिया के जरिए पिता के निधन की सूचना दी। वहीं यादव की मौत की खबर से राजनीति गलियारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है, सभी नेता श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

 


इसी बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘मंडल मसीहा, राजद के वरिष्ठ नेता, महान समाजवादी नेता मेरे अभिभावक आदरणीय शरद यादव जी के असामयिक निधन की खबर से मर्माहत हूँ। कुछ कह पाने में असमर्थ हूँ। माता जी और भाई शांतनु से वार्ता हुई। दुःख की इस घड़ी में संपूर्ण समाजवादी परिवार परिजनों के साथ है।‘

बता दें कि शरद यादव भारत की एक राजनीतिक पार्टी जनता दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उन्होंने बिहार प्रदेश के मधेपुरा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से चार बार लोक सभा का प्रतिनिधित्व किया, दो बार मध्यप्रदेश के जबलपुर से सांसद चुने गए। इसके साथ ही एक बार उत्तर प्रदेश के बदायूं से लोकसभा के लिए चुने गए।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!