Edited By Ramanjot, Updated: 26 Jul, 2022 10:08 AM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दरअसल, उन्हें पिछले 4 दिनों से बुखार है। वहीं डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
पटनाः बिहार में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री पिछले दो-तीन दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। सोमवार को उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई, जिसमें वे संक्रमित पाए गए।
मुख्यमंत्री नीतीश अभी होम आइसोलेशन में हैं और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। सीएम ने पिछले दो-तीन दिनों में संपर्क में आए लोगों से अपनी कोरोना जांच कराने की अपील की है।