हंगामे के साथ शुरू हुआ बिहार का बजट सत्र, भाकपा माले और BJP विधायकों ने कई मुद्दों को लेकर किया हंगामा

Edited By Swati Sharma, Updated: 21 Mar, 2023 12:33 PM

bihar s budget session started with uproar

भाकपा माले के विधायको ने मांग की कि स्वास्थ्य में 10 प्रतिशत बजट होना चाहिए। साथ ही जितने भी प्रखंड स्तर पर पीएचसी में भी की व्यवस्था हो। भाकपा माले के विधायकों ने बिहटा में मृतक तुषार के परिवार को भी मुआवजा की भी मांग की।

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): आज बिहार बजट सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई। सदन के शुरू होते ही कई मांगो को लेकर भाकपा माले के विधायकों ने विधानसभा के बाहर हाथो में पोस्टर लेकर हंगामा किया। वहीं भाजपा विधायकों ने भी सदन शुरू होने से पहले विधानसभा पोर्टिको के बाहर हंगामा किया।

PunjabKesari

भाजपा विधायकों ने विधानसभा पोर्टिको के बाहर किया हंगामा 

भाकपा माले के विधायको ने मांग की कि स्वास्थ्य में 10 प्रतिशत बजट होना चाहिए। साथ ही जितने भी प्रखंड स्तर पर पीएचसी में भी की व्यवस्था हो। भाकपा माले के विधायकों ने बिहटा में मृतक तुषार के परिवार को भी मुआवजा की भी मांग की। वहीं भाजपा विधायकों ने शिक्षक नियुक्ति, बढ़ते अपराध का मुद्दा उठाया। पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बजट सत्र की महत्वपूर्ण कार्यवाही चल रही है, लेकिन सत्ता पक्ष के लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता हैं।

PunjabKesari

Related Story

Test Innings
Australia

73/2

India

Australia are 73 for 2

RR 3.17
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!