Edited By Swati Sharma, Updated: 15 Sep, 2024 03:43 PM
#BiharNews #KaimurNews #MaaMundeshwariTemple #NitishKumarNews
कैमूर जिले में बिहार का इकलौता वन्य प्राणी इको पार्क मां मुंडेश्वरी धाम के परिसर में बन रहा है, जो की 14 एकड़ में फैला हुआ है...जिसका 7 एकड़ पहाड़ी इलाका और 7 एकड़ समतल विभाग में बना...
Kaimur News: कैमूर जिले में बिहार का इकलौता वन्य प्राणी इको पार्क मां मुंडेश्वरी धाम के परिसर में बन रहा है, जो की 14 एकड़ में फैला हुआ है...जिसका 7 एकड़ पहाड़ी इलाका और 7 एकड़ समतल विभाग में बना है....बता दें कि, इस इको पार्क का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 सितंबर को करने वाले हैं, जो इस पार्क में वन्यजीव को प्रदर्शित किया गया है।