Edited By Harman, Updated: 11 Sep, 2025 12:39 PM

बिहार में शिक्षा विभाग के रीजनल डिप्टी डायरेक्टर वीरेन्द्र नारायण के आशियाने पर आय से अधिक सम्पति मामले में स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने छापेमारी की है। विजिलेंस टीम की द्वारा यह छापेमारी पटना, पूर्णिया और मुज्जफरपुर में की जा रही हैं।
Bihar SVU Raid (रजनीश कुमार): बिहार में शिक्षा विभाग के रीजनल डिप्टी डायरेक्टर वीरेन्द्र नारायण के आशियाने पर आय से अधिक सम्पति मामले में स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने छापेमारी की है। विजिलेंस टीम की द्वारा यह छापेमारी पटना, पूर्णिया और मुज्जफरपुर में की जा रही हैं।
छापेमारी के दौरान तीनों स्थानों पर बाहर से आने जाने वालों पर रोक लगा दी गई है और विजिलेंस की टीम घर के अंदर फाइलों को खंगाल रही हैं। टीम घर मे रखे दस्तावेज ,कीमती सामान की लिस्ट तैयार कर रही हैं। बताया जाता हैं कि वीरेन्द्र नारायण के विरुद्ध विशेष निगरानी इकाई ने केस दर्ज किया है। प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि वीरेन्द्र नारायण के द्वारा 3 करोड़ 75 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित की गई हैं। इस छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया है।