Edited By Khushi, Updated: 04 Nov, 2022 06:58 PM

गुरुवार को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र बांटने के बाद भाजपा और जदयू आमने-सामने हैं। नियुक्ति पत्र बांटने के दौरान सीएम ने यह भी कहा कि सरकार हिंदी के साथ-साथ उर्दू को बढ़ावा दे रही है।
पटना: गुरुवार को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र बांटने के बाद भाजपा और जदयू आमने-सामने हैं। नियुक्ति पत्र बांटने के दौरान सीएम ने यह भी कहा कि सरकार हिंदी के साथ-साथ उर्दू को बढ़ावा दे रही है। लोग हिंदी के साथ उर्दू जानेंगे तो उनका ज्ञान बढ़ेगा। इधर बीजेपी ने इसको लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला है। वहीं, दूसरी ओर राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने बिहार की ‘‘महागठबंधन'' सरकार में शामिल सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर गुरुवार को निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह प्रदेश के मुसलमानों के साथ ‘‘बंधुआ मजदूर'' जैसा व्यवहार करती है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...
उर्दू नियुक्तियों को लेकर BJP का नीतीश पर निशाना- "बिहार में पाकिस्तान मत बनाइए"; JDU ने किया पलटवार
पटना (अभिषेक कुमार सिंह): गुरुवार को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र बांटने के बाद भाजपा और जदयू आमने-सामने हैं। नियुक्ति पत्र बांटने के दौरान सीएम ने यह भी कहा कि सरकार हिंदी के साथ-साथ उर्दू को बढ़ावा दे रही है। लोग हिंदी के साथ उर्दू जानेंगे तो उनका ज्ञान बढ़ेगा। इधर बीजेपी ने इसको लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला है।
प्रशांत किशोर का आरोप- बिहार के मुसलमानों के साथ ''बंधुआ मजदूर'' जैसा व्यवहार करती है RJD
पटनाः राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने बिहार की ‘‘महागठबंधन'' सरकार में शामिल सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर गुरुवार को निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह प्रदेश के मुसलमानों के साथ ‘‘बंधुआ मजदूर'' जैसा व्यवहार करती है।
गया में तीन हजार बौद्ध भिक्षुओं को दिया गया कठिन चीवरदान, विश्व के कल्याण के लिए हुई विशेष पूजा-अर्चना
गयाः भगवान बुद्ध की पावन ज्ञानभूमि बोधगया स्थित बांग्लादेश मोनेस्ट्री में कठिन चीवरदान (बौद्ध भिक्षुओं का वस्त्र) समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग विश्व के विभिन्न देशों के तीन हजार बौद्ध भिक्षु शामिल हुए।
सुपौल में ब्राउन शुगर के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ के बाद भेजा गया जेल
सुपौलः बिहार में सुपौल जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र से दो तस्कर को गिरफ्तार कर करीब 200 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है।
अच्छी पहलः कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए शू पॉलिश कर रहे जनरल मैनेजर विशाल जीत
पटना (अभिषेक कुमार सिंह): जरूरतमंदो की मदद के लिए अक्सर समाज के कुछ लोग सामने आते हैं और उनकी मदद करते हैं। लेकिन पटना के एक शख्स का मदद करने का तरीका कुछ अलग है। बिहार के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित संस्था सक्षम में जनरल मैनेजर के पद पर काम करने वाले विशाल जीत सिंह जूता पॉलिश कर कैंसर पीड़ितों के लिए फंड इकट्ठा कर रहे हैं।
छापेमारी करने गई पुलिस पर बालू तस्करों ने किया हमला, मजिस्ट्रेट समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल
जमुईः बिहार के जमुई जिले में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बालू तस्करों ने हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस टीम पर बालू माफिया ने जमकर गोलीबारी की, जिसमें मजिस्ट्रेट, थानाध्यक्ष सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर सभी का इलाज चल रहा है।
15 दिनों की पैरोल पर जेल से बाहर आए पूर्व सांसद आनंद मोहन, समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत
सहरसाः गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड में सजायाफ्ता पूर्व सांसद आनंद मोहन को शुक्रवार को 15 दिनों के पैरोल पर जेल से बाहर आ गए हैं। जेल से बाहर आने पर समर्थकों ने आनंद मोहन का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद भी मौजूद थीं।
छठी मईया ने पूरी की इस परिवार की मनोकामना, जिस बेटे का 2 साल पहले कर दिया था अंतिम संस्कार, छठ पर्व पर लौटा घर
पटनाः छठ पूजा का विशेष महत्व व मान्यता है कि छठ पूजा का व्रत करने से संतान की लंबी उम्र होती है और छठी मईया उनकी सारी मनोकामना पूरी करती हैं। ऐसी ही कुछ सच्ची कहानी बिहार की राजधानी पटना में देखने को मिली है, जहां पर 3 सालों से गुमशुदा एक बेटा छठ पर्व पर घर वापस लौटा है।
शिक्षा विभाग के कर्मी के घर चल रहा था सैक्स रैकेट, 2 लड़कियां गिरफ्तार, कई बड़े अधिकारियों का था आना-जाना
सिवानः बिहार के सिवान जिले में पुलिस ने शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी के घर चल रहे सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान 2 लड़कियों को गिरफ्तार किया गया हैं। बताया जा रहा है कि यहां पर लंबे समय से सैक्स रैकेट का धंधा चल रहा था और कई बड़े अधिकारी भी यहां पर आते हैं।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर चलाई जाएंगी 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट व समय
पटनाः सोनपुर में होने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ती हैं। इसी को देखते हुए पूर्व मध्य रेल द्वारा 7 और 8 नवम्बर को 4 जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया हैं। इसके अतिरिक्त सात और आठ नवंबर को छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एवं सोनपुर-बछवारा-बरौनी रेलखंड पर अस्थायी रूप से कुछ नियमित गाड़ियों का एक-एक मिनट के लिए अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा हैं।