कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर चलाई जाएंगी 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट व समय

Edited By Swati Sharma, Updated: 04 Nov, 2022 02:38 PM

4 pairs of special trains will be run on the occasion of karthik purnima

सोनपुर-मुजफ्फरपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन गाड़ी सं. 05202ः यह ट्रेन 07 और 08 नवम्बर को सोनपुर से 00.45 बजे चलकर हाजीपुर, घोसवर हाल्ट, सराय, बिठौली और भगवानपुर समेत अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 02.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में...

पटनाः सोनपुर में होने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ती हैं। इसी को देखते हुए पूर्व मध्य रेल द्वारा 7 और 8 नवम्बर को 4 जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया हैं। इसके अतिरिक्त सात और आठ नवंबर को छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एवं सोनपुर-बछवारा-बरौनी रेलखंड पर अस्थायी रूप से कुछ नियमित गाड़ियों का एक-एक मिनट के लिए अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा हैं।

जानें कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेनें कौन सी हैंः

सोनपुर-मुजफ्फरपुर-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल गाड़ी सं. 05202/05201ः
सोनपुर-मुजफ्फरपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन गाड़ी सं. 05202ः यह ट्रेन 07 और 08 नवम्बर को सोनपुर से 00.45 बजे चलकर हाजीपुर, घोसवर हाल्ट, सराय, बिठौली और भगवानपुर समेत अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 02.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में मुजफ्फरपुर-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन संख्या 05201ः 07 एवं 08 नवम्बर को मुजफ्फरपुर से 03.00 बजे खुलेगी और उपरोक्त स्टेशन/हॉल्ट पर रूकते हुए 04.50 बजे सोनपुर पहुंचेगी।

सोनपुर-छपरा-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल गाड़ी सं. 05203/05204ः
सोनपुर-छपरा कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल गाड़ी सं. 05203ः यह ट्रेन 7 एवं 8 नवम्बर को सोनपुर से 00.15 बजे चलेगी और परमानन्दपुर, नयागांव, शीतलपुर, दीघवारा, अम्बिका भवानी हॉल्ट, अवतारनगर, पंचपटिया, बड़ागोपाल, डुमरी जुवारा हाल्ट, गोल्डिनगंज, छपरा ग्रामीण और छपरा कचहरी स्टेशनों पर रूकते हुए 02.30 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी में छपरा-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल गाड़ी 05204ः यह ट्रेन 7 एवं 8 नवम्बर को छपरा से 03.45 बजे खुलकर 06.10 बजे सोनपुर पहुंचेगी।

सोनपुर-पाटलीपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल गाड़ी सं. 05205/05206ः
सोनपुर-पाटलीपुत्र कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन संख्या 05205ः यह ट्रेन 07 एवं 08 नवम्बर को सोनपुर से 00.05 बजे चलेगी और पहलेजाघाट, दीघाब्रिज हॉल्ट स्टेशानों पर रूकते हुए 00.45 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी। वापसी में पाटलीपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 05206ः यह ट्रेन 7 एवं 08 नवम्बर को पाटलीपुत्र से 01.00 बजे चलेगी और 01.40 बजे सोनपुर पहुंचेगी।

सोनपुर-पाटलीपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल गाड़ी सं. 05251/05252ः
सोनपुर-पाटलीपुत्र कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन गाड़ी सं. 05251ः यह ट्रेन 07 एवं 08 नवम्बर को सोनपुर से 02.00 बजे चलेगी और पहलेजाघाट, दीघाब्रिज स्टेशनों पर रूकते हुए 02.35 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी। वापसी में पाटलीपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन गाड़ी 05252ः यह ट्रेन 07 एवं 08 नवम्बर को पाटलीपुत्र से 03.05 बजे चलेगी और उपरोक्त स्टेशन पर रूकते हुए 03.45 बजे सोनपुर पहुंचेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!