Edited By Ramanjot, Updated: 04 Nov, 2022 06:04 PM

पंजाब केसरी से बातचीत के दौरान विशाल कहते हैं कि इसकी प्रेरणा उन्हें अपनी मां से मिली थी कि किसी की मौत अभाव में न हो। विशाल डेढ़ सालों से कैंसर पीड़ितों के इलाज के लिए अपनी सैलरी के पैसे से मदद करते हैं लेकिन पिछले 4 महीनों से लोगों की भागीदारी...
पटना (अभिषेक कुमार सिंह): जरूरतमंदो की मदद के लिए अक्सर समाज के कुछ लोग सामने आते हैं और उनकी मदद करते हैं। लेकिन पटना के एक शख्स का मदद करने का तरीका कुछ अलग है। बिहार के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित संस्था सक्षम में जनरल मैनेजर के पद पर काम करने वाले विशाल जीत सिंह जूता पॉलिश कर कैंसर पीड़ितों के लिए फंड इकट्ठा कर रहे हैं।

मां से मिली थी प्रेरणाः विशाल
पंजाब केसरी से बातचीत के दौरान विशाल जीत कहते हैं कि इसकी प्रेरणा उन्हें अपनी मां से मिली थी कि किसी की मौत अभाव में न हो। विशाल डेढ़ सालों से कैंसर पीड़ितों के इलाज के लिए अपनी सैलरी के पैसे से मदद करते हैं लेकिन पिछले 4 महीनों से लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जूते पॉलिश कर पैसे इकट्ठा कर रहे हैं। ताकि लोगों को यह न लगे कि उन्होंने मुफ्त में पैसे दिए हैं।

पटना के लोगों के लिए बने प्रेरणादायक
विशाल अपने व्यस्तम जीवन से छुट्टी के दिनों में घूम घूम कर सरकारी कार्यालय के कैंपस में शू पॉलिश के लिए बैठते हैं और लोगों के जूते पॉलिश करते हैं। उसके बदले उन्हें जो भी पैसे मिलते हैं उसको वो कैंसर रिलीफ फंड में भेजते हैं। इस काम में शर्म के सवाल पर विशाल कहते हैं जब किसी काम को करने में इंसान की जान बच जाए उस काम को करने में शर्म कैसी। विशाल का यह काम पटना के लोगों के लिए प्रेरणादायक बना हुआ है।