Edited By Harman, Updated: 10 Mar, 2025 02:03 PM

BJP MLA Haribhushan Thakur Bachaul: भाजपा की फायर ब्रांड विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके इस बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। दरअसल उन्होंने कहा कि इस बार होली और जुम्मा एक ही दिन है इसलिए...
BJP MLA Haribhushan Thakur Bachaul: भाजपा की फायर ब्रांड विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके इस बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। दरअसल उन्होंने कहा कि एक तरफ तीज त्यौहार में मुसलमान समाज के लोग रंग अबीर बेचकर पैसा कमाते हैं लेकिन रंग लगाने से परहेज करते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए।
हरिभूषण ठाकुर बचौल ने आगे कहा कि इस बार होली और जुम्मा एक ही दिन है इसलिए मुसलमान भाइयों को बड़ा कलेजा लेकर घर से बाहर निकलना चाहिए क्योंकि यदि उनको भूल से रंग लग जाए तो उन्हें बुरा नहीं मानना चाहिए। बचौल ने कहा, जुमा तो साल में 52 बार आता है, उनमें से एक जुमे पर होली का पर्व पड़ रहा है। इसलिए, उन्हें हिंदुओं को त्योहार मनाने देना चाहिए और अगर उन पर रंग लग जाए तो उन्हें बुरा नहीं मानना चाहिए। अगर उन्हें इससे कोई दिक्कत हो तो उन्हें घरों में ही रहना चाहिए। सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए यह जरूरी है।''
RJD ने किया पलटवार
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक और पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी ने बचौल के बयानों पर आपत्ति जताते हुए कहा, ‘‘पर्वों को लेकर हिंदुओं और मुसलमानों के बीच कोई समस्या नहीं रही है। हिंदू हमारी इफ्तार पार्टियों में शामिल होते हैं। भाजपा विधायक होली पर मुसलमानों के बारे में क्यों चिंतित हैं? ये लोग राजनीतिक विवाद के लिए सांप्रदायिक तनाव पैदा करते हैं और सनातन के अगुवा होने का दिखावा करते हैं।'' हालांकि, राज्य के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) नेता जमा खान ने कहा कि ‘‘कोई अप्रिय घटना नहीं होगी। प्रशासन को त्योहार के दौरान सौहार्द सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।''