Edited By Swati Sharma, Updated: 26 Sep, 2023 10:35 AM

बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर उसकी पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
छपरा: बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर उसकी पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
राजकीय रेल थाना पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जंक्शन के टिकट बुकिंग काउंटर वाले स्थान पर एक लगभग 45 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया गया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमॉटर्म के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है। साथ ही मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।