Edited By Ramanjot, Updated: 25 Feb, 2024 06:04 PM
मृतका की पहचान लखीसराय जिले के मननपुर बाजार निवासी महिमा कुमारी (29) के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पीड़िता राज्य जल संसाधन विभाग में सहायक अभियंता के रूप में कार्यरत थीं और मुजफ्फरपुर में तैनात थीं। वह मुजफ्फरपुर शहर के अतरदह...
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में राज्य जल संसाधन विभाग में सहायक अभियंता के रूप में कार्यरत 29 वर्षीय एक महिला को उनके किराए के फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतका की पहचान लखीसराय जिले के मननपुर बाजार निवासी महिमा कुमारी (29) के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पीड़िता राज्य जल संसाधन विभाग में सहायक अभियंता के रूप में कार्यरत थीं और मुजफ्फरपुर में तैनात थीं। वह मुजफ्फरपुर शहर के अतरदह प्रजापति नगर इलाके में अपने फ्लैट में अकेली रहती थीं।
मुजफ्फरपुर के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी-टाउन) भानु प्रताप सिंह ने रविवार को पत्रकारों से कहा कहा, "शनिवार देर शाम महिमा कुमारी का शव उनके फ्लैट से बरामद किया गया, उनके शव को पोस्टमार्टम और आगे की जांच के लिए भेज दिया गया है।" उन्होंने कहा, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं...फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने पहले ही घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं और आगे की जांच जारी है।''