Edited By Swati Sharma, Updated: 11 Aug, 2023 01:44 PM

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Sinha)के बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार में जंगलराज पार्ट 2 आ गया है। इस पर पलटवार करते हुए राजद विधायक भाई वीरेंद्र (Brother Virendra) ने कहा कि बीजेपी नेता विजय सिन्हा को कुछ दिखता है। उल्लू को कब...
जमुई(अभिषेक कुमार सिंह): नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Sinha)के बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार में जंगलराज पार्ट 2 आ गया है। इस पर पलटवार करते हुए राजद विधायक भाई वीरेंद्र (Brother Virendra) ने कहा कि बीजेपी नेता विजय सिन्हा को कुछ दिखता है। उल्लू को कब दिखता है, आप ही बताइए। जिस तरह उल्लू को रात में दिखाई देता है। वहीं कुछ लोग उल्लू है, उन्हें रात में ही दिखाई देता है।
'गठबंधन में सब कुछ तय हो चुका'
वहीं, भाई वीरेंद्र ने केके पाठक के बारे में कहा कि वह कैसे पदाधिकारी हैं इसके बारे में तो सरकार ही बताएगी। विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A के बारे में भाई वीरेंद्र ने कहा कि गठबंधन में सब कुछ तय हो चुका हैं। उन्होंने कहा कि समय आने पर सब चीज का खुलासा हो जाएगा। गठबंधन के अंदर यह भी तय हो गया है कि कौन दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा और गठबंधन का नेता कौन होगा। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि देश को आरएसएस के एजेंट चला रहे हैं। यह देश महात्मा गांधी और गौतम बुद्ध की धरती रही हैं। बिहार से चिंगारी निकली है, परिवर्तन होकर रहेगा। बीजेपी भारत छोड़ो का नारा लगा है। वहीं लालू यादव के संयोजक बनने के सवाल पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि लालू यादव अब आर्शीवाद देने के लिए हैं। उनकी सलाह पर ही सब काम हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि लीडर और संयोजक तय हो चुका है, सिर्फ घोषणा बाकी है।
'पीएम अभी तक 152 देश का दौरा कर चुके हैं और...'
पीएम मोदी के अंग्रेजी भाषण देने को लेकर भाई वीरेंद्र ने कहा कि कैसे पीएम अंग्रेजी बोलते हैं, वह तो आपने सुनी होगी। जब हमको अंग्रेजी नहीं समझ आता है तो हिंदी में बोले ट्रांसलेट करने वाले को रखे। उन्होंने पीएम के विदेश दौरे पर कहा कि भारत के पीएम अभी तक 152 देश का दौरा कर चुके हैं और विदेशों में ज्यादा रात बिताते हैं।