नगर निकाय चुनावः मुजफ्फरपुर के बरूराज में प्रत्याशी की मौत, वार्ड 9 में अब दूसरी तिथि पर होगा चुनाव

Edited By Ramanjot, Updated: 18 Dec, 2022 01:56 PM

candidate died in muzaffarpur s baruraj

दरअसल, बरूराज में वार्ड 9 के उम्मीदवार शनिवार देर अचानक बेहोश हो गए थे और अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अब मुजफ्फरपुर के बरूराज में 18 वार्ड के जगह 17 वार्ड में वोटिंग हो रही है। वहीं वार्ड 9 में अब दूसरी तारीख पर मतदान होगा।

 

मुजफ्फरपुरः बिहार नगर निकाय चुनाव को लेकर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए राज्य के 156 नगर निकायों में वोटिंग हो रही है। वहीं दूसरी तरफ, चुनाव से पहले देर रात मुजफ्फरपुर के बरूराज में एक प्रत्याशी की मौत हो गई। 

अचानक बेहोश होकर गिर गए थे राज कुमार 
दरअसल, नगर पंचायत के वार्ड संख्या 9 के उम्मीदवार राज कुमार राम देर रात अचानक बेहोश होकर गिर गए थे। आनन-फानन में परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया था। लेकिन पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अब मुजफ्फरपुर के बरूराज में 18 वार्ड के जगह 17 वार्ड में वोटिंग हो रही है। वार्ड 9 में मतदान को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। इस वार्ड में अब दूसरी तारीख पर मतदान होगा। 

जिले में 140 बूथों पर 98000 मतदाता करेंगे मतदान
बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले में प्रथम चरण के तहत साहेबगंज नगर परिषद, नगर पंचायत मीनापुर, बरूराज, सकरा, तुर्की और सरैया में 140 बूथों पर 98000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोग सुबह से ही लाइन में लगे हुए हैं। मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!