बिहार में बाढ़...केन्द्रीय टीम ने मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर जिले का किया हवाई सर्वेक्षण

Edited By Ramanjot, Updated: 07 Sep, 2021 10:34 AM

central team did aerial survey of muzaffarpur darbhanga samastipur districts

बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने दरभंगा जिले की भौगलिक स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि दरभंगा जिले के कई प्रखण्ड यथा- केवटी एवं बहादुरपुर अधवाड़ा समूह से, बेनीपुर एवं हायाघाट बागमती से एवं कुशेश्वरस्थान, घनश्यामपुर एवं...

दरभंगाः केंद्र सरकार की छह सदस्य टीम ने सोमवार को बिहार के मुजफ्फरपुर, दरभंगा एवं समस्तीपुर जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर राज्य में बाढ़ में स्थिति का जायजा लिया। केंद्रीय टीम ने हवाई सर्वेक्षण करने के बाद दरभंगा, मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर के आला अधिकारियों के साथ यहां बैठक कर बाढ़ की स्थिति एवं सहाय्य कार्य एवं क्षति की समीक्षा की।
PunjabKesari
बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने दरभंगा जिले की भौगलिक स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि दरभंगा जिले के कई प्रखण्ड यथा- केवटी एवं बहादुरपुर अधवाड़ा समूह से, बेनीपुर एवं हायाघाट बागमती से एवं कुशेश्वरस्थान, घनश्यामपुर एवं गौड़ाबौराम कमला-बलान नदी में आए पानी के कारण बाढ़ प्रभावित रहा। इसके 130 पंचायत के 7.64 लाख जनसंख्या बाढ़ प्रभावित रहा। एनडीआरएफ टीम के द्वारा लगातार राहत/बचाव कार्य किया जाता रहा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 410 नाव प्रशासन के स्तर से चलवाए गए, 290 सामुदायिक किचन 06 जुलाई से चलाया गया। अभी भी 75 सामुदायिक किचन चलाए जा रहे है, जिसमें 83 हजार लोग भोजन कर रहे है। कृषि क्षेत्र में 26 हजार 940 एकड़ में फसल क्षति हुई है।
PunjabKesari
मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने जिले की भौगलिक स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि बागमती नदी से ओराई, कटरा एवं गायघाट, गंडक नदी से साहेबगंज, पारू एवं सरैया तथा बूढ़ी गंडक से जिले के लगभग सभी प्रखण्ड प्रभावित रहे है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मई में 05 गुणा तथा जून, जुलाई एवं अगस्त में 02 गुणा बारिश हुई है। जिसके कारण मुजफ्फरपुर के 12 प्रखण्ड के 138 पंचायत जिनमें 21 पंचायत पूर्णत: एवं 117 पंचायत अंशत: प्रभावित रहें। कुल 822 वार्ड के 04 लाख 40 हजार 274 जनसंख्या प्रभावित रहा। बाढ़ के दौरान गहरे पानी में नहाने, मछली मारने तथा डूबने से 95 लोगों की मृत्यु हो गई। 47.59 प्रतिशत फसल क्षति हुई। जिले के 59 हजार 501 हेक्टेयर का फसल प्रभावित हुआ।
PunjabKesari
समस्तीपुर के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि समस्तीपुर जिले में 03 चरण में बाढ़ आई। बागमती, बूढ़ी गंडक एवं कलेर नदी क्षेत्र में 07 जुलाई से 01 अगस्त के बीच बाढ़ आई, जिससे 50 गांव के 70 हजार 867 लोग प्रभावित रहें, गंगा नदी क्षेत्र में 12 अगस्त से 29 अगस्त के बीच बाढ़ रही, जिससे 108 गांव के 03 लाख 29 हजार 740 लोग प्रभावित रहें तथा 27 अगस्त से नून एवं बाया नदी क्षेत्र में बाढ़ आयी, जिससे 15 गांव के 05 हजार 960 लोग प्रभावित रहें। इस प्रकार कुल - 04 लाख 06 हजार 567 लोग बाढ़ प्रभावित रहें, समाहरणालय अवस्थित अम्बेडकर सभागार में राकेश कुमार सिंह (संयुक्त सचिव) केंद्र सरकार के नेतृत्व में हुई बैठक में 06 सदस्यीय केन्द्रीय टीम में एम. रामचन्द्रडू, अपर सचिव, दिपेन्द्र कुमार, निदेशक, (पब्लिक फाईनेंस स्टेट), संजीव कुमार सुमन, निदेशक, डॉ. मान सिंह, निदेशक, शैलेश कुमार, उप सचिव शामिल थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!