Edited By Swati Sharma, Updated: 03 Nov, 2024 06:16 PM
जन सुराज पार्टी के स्टार प्रचारक प्रशांत किशोर ने आज इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के छकरबंधा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के बच्चों और युवाओं के पलायन पर गहरी चिंता जाहिर की। जन सुराज प्रत्याशी जितेंद्र पासवान के समर्थन में आयोजित सभा में...
गया: जन सुराज पार्टी के स्टार प्रचारक प्रशांत किशोर ने आज इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के छकरबंधा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के बच्चों और युवाओं के पलायन पर गहरी चिंता जाहिर की। जन सुराज प्रत्याशी जितेंद्र पासवान के समर्थन में आयोजित सभा में प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में रोजगार के अभाव के कारण बच्चों को कठिन परिस्थितियों में अन्य राज्यों में मजदूरी करनी पड़ रही है।
प्रशांत किशोर ने कहा, "आज बिहार के युवा छोटे-छोटे कमरों में रहकर मजदूरी कर रहे हैं ताकि अपने गांव परिवार का भरण-पोषण कर सकें। लेकिन बिहार के लोग जातिवाद और एक-दूसरे को हराने की राजनीति में फंसे हुए हैं, जिससे बच्चों की शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पीछे छूट रहे हैं।"
प्रशांत किशोर ने यह भी घोषणा की कि जन सुराज की सरकार बनने पर 2025 में छकरबंधा गांव का विकास प्राथमिकता के साथ किया जाएगा, जिससे वहां के लोगों का जीवन स्तर सुधारा जा सके।