जीतनराम मांझी के दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुए नीतीश, पूर्व सीएम ने दिया खास गिफ्ट

Edited By Ramanjot, Updated: 30 Apr, 2022 11:20 AM

cm nitish attended jitan ram manjhi s dawat e iftar

मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, टोपी एवं साफा भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई, जिसमें दावत-ए-इफ्तार में शरीक मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारे का माहौल कायम रहने की दुआ...

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुए। नीतीश कुमार शुक्रवार को स्ट्रैंड रोड, पटना में जीतम राम मांझी एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह लघु जल संसाधन एवं अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शरीक हुए।

मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, टोपी एवं साफा भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई, जिसमें दावत-ए-इफ्तार में शरीक मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारे का माहौल कायम रहने की दुआ मांगी। मुख्यमंत्री को शराबबंदी के पक्ष में पैगम्बर मोहम्मद के संदेश से संबंधित एक मोमेंटों भेंट किया गया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, सांसद सुशील कुमार मोदी, सांसद चिराग पासवान, सांसद प्रिंस राज, विधान पार्षद संजय कुूमार सिंह उर्फ गांधीजी, विधान पार्षद मुकेश सहनी, बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरशादुल्लाह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति एवं रोजेदार उपस्थित थे।

इसके बाद मुख्यमंत्री विधान पार्षद गुलाम गौस के दक्षिण गांधी मैदान स्थित आवास पर कारवां-ए-उर्दू द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शरीक हुए। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, पूर्व सांसद डॉ. मोनाजिर हसन, पूर्व सांसद डॉ. एजाज अली सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति एवं रोजेदार उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!