Edited By Nitika, Updated: 16 Nov, 2022 04:38 PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10459 नवनियुक्त पुलिसकर्मियों के नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को बधाई दी।
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10459 नवनियुक्त पुलिसकर्मियों के नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को बधाई दी। साथ ही कहा कि बिहार में कानून का राज स्थापित है। पुलिस बल की संख्या बढ़ाई जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं जब से सरकार में आया हूं, अपराध नियंत्रण को लेकर ये काम किया है। राष्ट्रीय औसत के अनुसार, पुलिस बल की बहाली का काम कर रहा हूं। महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण नोकरियों में दिया जा रहा है। अपराध को रोकने के लिए काम किया जा रहा है। अपराध को रोकना और अनुसंधान करने के लिए पुलिस के कार्य को अलग किया गया है। अपराध को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई हो, इस पर काम हो रहा है।

वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि पुलिस गश्ती दल को बढ़ाने के लिए मेरा विशेष निर्देश रहता है। समाज के हर तबके को साथ लेकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नए थाना को मेंटेन रखना है। पुलिस की ट्रेनिंग पूरा करवाने का काम जरूरी है। सीएम ने कहा कि पुलिस कर्मियों से बिना ट्रेनिंग किए काम न लें। क्राइम कन्ट्रोल करने के लिए सभी पुलिसकर्मियों को लगाएं।
