Edited By Ramanjot, Updated: 03 Sep, 2024 05:36 PM
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि डॉ. खालिद अनवर अंसारी सामाजिक कार्यों में गहरी अभिरुचि रखते थे। स्व. डॉ. खालिद अनवर अंसारी परिवहन विभाग के मंत्री रह चुके थे। वे डेहरी ऑन सोन से दो बार विधायक तथा एक बार विधान पार्षद भी रह चुके थे। उनके...
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महान स्वतंत्रता सेनानी बाबा-ए-कौम अब्दुल कय्यूम अंसारी साहब के पुत्र डॉ. खालिद अनवर अंसारी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि डॉ. खालिद अनवर अंसारी सामाजिक कार्यों में गहरी अभिरुचि रखते थे। स्व. डॉ. खालिद अनवर अंसारी परिवहन विभाग के मंत्री रह चुके थे। वे डेहरी ऑन सोन से दो बार विधायक तथा एक बार विधान पार्षद भी रह चुके थे। उनके निधन से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।
राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
स्व. डॉ. खालिद अनवर अंसारी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे उन्हें जन्नत में अहम मकाम अता करे और उनके परिवार वालों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की ताकत दें।