Edited By Ramanjot, Updated: 08 Sep, 2022 10:29 AM

नीतीश कुमार ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की। उन्होंने उपराष्ट्रपति निवास में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और सीपीआई एमएल महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से दिल्ली...
नई दिल्ली/पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। पिछले महीने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से गठबंधन समाप्त करने के बाद राष्ट्रीय राजधानी के अपने पहले दौरे पर आए नीतीश कुमार ने सोमवार से विभिन्न दलों के नेताओं के साथ कई बैठकें की हैं।
नीतीश कुमार ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की। उन्होंने उपराष्ट्रपति निवास में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और सीपीआई एमएल महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से दिल्ली में शकरपुर स्थित पार्टी कार्यालय में मुलाकात की।
दरअसल, नीतीश कुमार राष्ट्रीय राजधानी के तीन दिवसीय दौरे पर थे। वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से अलग होने के बाद से 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हुए हैं। उन्होंने ने मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी. राजा से भी मुलाकात की थी।